◾लोक संस्कृति महोत्सव के तहत हुए विभिन्न कार्यक्रम
◾ संस्कृति को बचाए रखने का किया गया आह्वान
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
लोक संस्कृति महोत्सव के तहत अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज भुजान में विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। स्थानीय संस्कृति व भाषा को बढ़ावा देने का आह्वान किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को सम्मानित भी किया गया।
जीआइसी परिसर में हुए कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य भंवर सिंह ने किया। प्रधानाचार्य ने कहा की बदलते परिवेश में भी अपनी संस्कृति को बचाए रखना तथा स्थानीय भाषा में मजबूत पकड़ होना आवश्यक है। विद्यालय की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दे समां बांधा। उत्तराखंड राज्य आंदोलन के प्रेरणास्रोत इंद्रमणि बडोनी को याद कर उनके आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम का संचालन भावना मेहरा व बबीता जंतवाल ने कुमाऊनी भाषा में किया। एनसीसी कैडेट अंकित नेगी के कंमाड में मंच सलामी दी गई। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय के चारों सदन अलकनंदा, भागीरथी, रामगंगा व शारदा के सदन प्रभारी अध्यापकों व कैप्टन विद्यार्थियों ने सहयोग किया। इस दौरान डा. संजीव, दीपक सिंह, पूरन सिंह रावत, दीपा आर्या, हरी बाबू शाक्य, भूपेंद्र कुमार, रमेश पांडेय, ललित मोहन जोशी आदि मौजूद रहे।