🔳इंद्रधनुषी मंच पर प्रस्तुति देंगे सुप्रसिद्ध लोकगायक
🔳विधिवत पूजा अर्चना व कलश यात्रा के साथ होगा श्रीगणेश
🔳तीन दिन रहेगी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम 17 जून तक चलेगा मेला
🔳आयोजन समिति सदस्यों ने क्षेत्रवासियों से किया कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

ब्लॉक मुख्यालय बेतालघाट स्थित मिनी स्टेडियम में बेतालघाट महोत्सव का रंगारंग आगाज होगा। कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सुबह विधी विधान से पूजा अर्चना के बाद महिलाएं पारंपरिक परिधानों में कलश यात्रा निकालेगी। महोत्सव में प्रदेश के कई सुप्रसिद्ध लोकगायक अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे। आयोजन समिति सदस्यों ने क्षेत्रवासियों से कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया है।
कल यानि सात जून से शुरु होने वाले बेतालघाट महोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गई है। महोत्सव में कुमाऊंनी व गढ़वाली संस्कृति के दीदार होंगे। कुमाऊं के सुप्रसिद्ध लोकगायक गोविन्द दिगारी, जितेन्द्र तोमक्याल, खुशी जोशी, कौशल पांडे, राकेश खनवाल, बिशन हरियाला अपनी सुरीली आवाज से कोसी घाटी में धूम मचाएंगे। लोककलाकार विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे। महोत्सव के दौरान स्थानीय स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं भी है। आयोजन समिति सदस्यों के अनुसार कल यानि शुक्रवार को विधिवत पूजा अर्चना के बाद कलश यात्रा निकाली जाएगी। पहले दिन ही कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहेंगे। महोत्सव में स्टॉल भी लगाए गए हैं जिनसे स्थानीय लोग खरीददारी भी कर सकेंगे जबकि बच्चों के लिए झूले आदि भी लगाए गए हैं। तीन दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे जबकि 17 जून तक मिनी स्टेडियम में मेला लगेगा। महोत्सव समिति संयोजक सुरेन्द्र हाल्सी, संरक्षक राहुल अरोड़ा, अध्यक्ष रमेश तिवारी, उपाध्यक्ष शंकर जोशी, सचिव तारा भंडारी, कोषाध्यक्ष दिलीप सिंह नेगी, महासचिव नंद किशोर आर्या, कार्यकारिणी सदस्य चंपा जलाल आदि ने क्षेत्रवासियों से महोत्सव को सफल बनाने का आह्वान किया है।