◾ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नशा उन्मूलन, स्वच्छता अभियान, पलायन रोको पर्यावरण बचाओ का किया गया आह्वान
◾सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां, तमाम गांव से उमडे़ लोग
◾ कलाकारों को किया सम्मानित

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

समीपवर्ती ताड़ीखेत ब्लाक के टूनाकोट गांव में मिलनसार महोत्सव ने समां बांधा। दूरदराज के गांवों से भी लोग कार्यक्रम का लुफ्त उठाने पहुंचे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नशा उन्मूलन, स्वच्छता अभियान, पलायन रोको पर्यावरण बचाओ का संदेश दिया गया।
रविवार को टूनाकोट गांव स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला परिसर में मिलनसार सांस्कृतिक समिति टूनाकोट – तिपोला के तत्वाधान में मिलनसार महोत्सव हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक डा. प्रमोद नैनवाल ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्वलित कर किया। विधायक डा.प्रमोद नैनवाल ने शानदार कार्यक्रम के आयोजन के लिए मिलनसार सांस्कृतिक समिति को शुभकामनाएं दी। कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से कलाकारों को मंच उपलब्ध होता है। विधायक ने नशे से दूर रहने का आह्वान किया साथ ही स्वच्छता अभियानों में भी बढ़-चढ़कर भागीदारी की बात कही। मिलनसार महोत्सव समिति अध्यक्ष उर्मिला मेहरा ने अतिथियों को सम्मानित किया। कुमाऊनी गढ़वाली संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समा बांधा। गायक प्रकाश मिलनसार ने भी शानदार प्रस्तुति दी। विभिन्न विद्यालयो के नौनिहालों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य धन सिंह रावत, सुरेंद्र सिंह फर्त्याल, त्रिभुवन फर्त्याल, मनीराम, महेंद्र सिंह मेहरा, सुनील मेहरा, मदन सिंह मेहरा, दलीप सिंह बोहरा, महेंद्र सिंह बिष्ट, दीपक जोशी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।