◾मदर्स डे पर आयुष्मान कॉन्वेंट विद्यालय में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम
◾ प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित
◾ नन्हे मुन्ने बच्चो ने भी दी शानदार प्रस्तुति
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
आयुष्मान कॉन्वेंट विद्यालय में मदर्स डे पर विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी नौनिहालों व अभिभावकों को सम्मानित किया गया। शिक्षकों ने घर को बच्चे की पहली पाठशाला बताया।
रविवार को अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर गरमपानी मुख्य बाजार स्थित आयुष्मान कॉन्वेंट विद्यालय में मदर्स डे पर विभिन्न कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या मीनू त्रिपाठी ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्वलित कर किया। प्रधानाचार्य मीनू त्रिपाठी ने कहा कि बच्चे का घर ही उसकी पहली पाठशाला होती है बच्चे को घर परिवार से मिलने वाले संस्कार महत्वपूर्ण है। विद्यालय परिसर में इंद्रधनुषी मंच पर नौनिहालों ने कुमाऊनी, गढ़वाली, पंजाबी आदि लोक कला पर आधारित कार्यक्रमों की प्रस्तुति दे समां बांधा। भाषण प्रतियोगिता में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने खूब वाहवाही लूटी। अभिभावकों ने म्यूजिकल चेयर, सुई धागा दौड़ आदि प्रतियोगिताएं हुई विजेताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन उप प्रधानाचार्य संतोष कुमार ने किया। इस दौरान विद्यालय डायरेक्टर मुकेश त्रिपाठी, देवेंद्र सिंह नेगी, हेमा बिष्ट, गीता बिष्ट, प्रीति मंगच्वाडी, निशा मंगच्वाडी, सपना आर्या, सरिता तिवारी, सरिता मेहरा, नीलम जोशी आदि मौजूद रहे।