◾ हाइवे पर चौड़ीकरण कार्य का किया निरीक्षण
◾ गुणवत्ता के साथ समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश
◾ कोताही पर कार्रवाई की चेतावनी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर सड़क चौड़ीकरण के कार्य का निरीक्षण कर विभिन्न दिशा-निर्देश दिए। जिम्मेदार अफसरों की गैरमौजूदगी पर नाराजगी जताई। गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के साथ ही समय पर कार्य पूरा करने को कहा। दो टूक चेतावनी दी की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
गुरुवार को अल्मोड़ा से लौटते वक्त कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर क्वारब से काकड़ीघाट तक किए जा रहे चौड़ीकरण कार्य का औचक निरीक्षण किया। मौके पर एनएच के अधिकारियों की गैरमौजूदगी पर कुमाऊं आयुक्त ने गहरी नाराजगी जताई। निर्माण कार्यों का जायजा लिया। गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए चेताया की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्यदाई संस्था के कर्मचारियों से निर्माण कार्यों की प्रगति जानी। समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए बाद में जसुली देवी धर्मशाला का भी जायजा लिया। इस दौरान तहसीलदार मनीषा बिष्ट, अरविंद गुप्ता, कुबेर सिंह जीना आदि मौजूद रहे।