◾ कार्यदाई संस्था के कर्मचारियों को दिए विभिन्न दिशा निर्देश
◾तय समयावधि पर कार्य पूरा किए जाने की कही बात
◾ 16 करोड़ रुपये की लागत से पाडली की पहाड़ी का किया जा रहा उपचार
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर अतिसंवेदनशील पाडली के उपचार को जापानी तकनीक से किए जा रहे सुरक्षा कार्यों का वन विभाग के कुमाऊं चीफ ने औचक निरीक्षण किया। संस्था के कर्मचारियों को दिशा निर्देश दें समय पर कार्य पूरा करने को कहा। संस्था के कर्मचारियों ने कुमाऊं चीफ को निर्माण कार्यों की विस्तार से जानकारी दी।
बुधवार को वन विभाग के कुमाऊं चीफ वीके पात्रो ने हाईवे पर पाडली क्षेत्र में लगभग 16 करोड़ रुपये की लागत से जापानी तकनीक से किए जा रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया। कुमाऊं चीफ वीके पात्रों ने निर्माण कार्यों को तय समयावधि में पूरा करने के निर्देश दिए। निर्माण कार्यों के दौरान सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखने को कहा। कार्यदाई संस्था बूमी के प्रोजेक्ट मैनेजर राजेश कुमार ने कुमाऊं चीफ को जापानी तकनीक से किए जा रहे कार्य की विस्तार से जानकारी दी। बताया की हाइवे का एलाइनमेंट बदलने के साथ ही अब आगे के कार्य शुरु किए जाएंगे। बाद में नक्से के माध्यम से भी निर्माण कार्यों की जानकारी दी गई। इस दौरान डीएफओ शिवराज चंद्रा, रैंजर कुंदन बिष्ट, फिल्ड इंजिनियर टीएस राणा, दीपक छौकर आदि मौजूद रहे।