🔳श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ की तैयारी तेज
🔳विधी विधान से धार्मिक अनुष्ठान के साथ कल होगा श्रीगणेश
🔳 27 फरवरी को पूर्णाहुति, महाआरती के बाद भंडारे के साथ होगा पारायण
🔳 मंहत भगवान गिरी ने धर्मप्रेमी भक्तों से कार्यक्रम को सफल बनाने का किया आह्वान
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के घंघरेठी व आमबाडी़ गांव के मध्य जीवनदायिनी कोसी नदी के तट पर स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच गई है। विधि विधान से धार्मिक अनुष्ठान के बाद कलश यात्रा के साथ कार्यक्रम का श्रीगणेश होगा। 27 फरवरी को पूर्णाहुति व महाआरती के बाद भंडारा लगेगा। मंदिर के महंत भगवान गिरी ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पहुंचने का आह्वान किया है।
सुप्रसिद्ध लक्ष्मी नारायण मंदिर में कल यानि 21 फरवरी से शुरु होने वाले धार्मिक अनुष्ठान की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच गई है। बुधवार सुबह धर्माचार्य यजमानों से विधि विधान से धार्मिक अनुष्ठान पूरे कराएंगे। गांव की महिलाएं पारंपरिक परिधानों में कलश यात्रा निकालेगी। आयोजन समिति के अनुसार प्रतिदिन सुबह साढे सात से साढे आठ तक रुद्री पाठ होगा। दोपहर एक से साढे चार बजे तक कथा पाठ होगा। शाम साढ़े चार से पांच बजे तक आरती, भजन व प्रसाद वितरण होगा। 27 फरवरी को पूर्णाहुति, महाआरती व भंडारे के साथ कथा का पारायण होगा।कथा वाचक पंडित खजाना चंद्र पंत होंगे। मंदिर के मंहत भगवान गिरी ने धर्मप्रेमी भक्तों से कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया है।