= ध्वजारोहण के बाद हुआ मिष्ठान वितरण
= हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

(((ब्यूरो चीफ विरेन्द्र सिंह बिष्ट की रिपोर्ट)))

भारत माता के जयकारों से कोसी घाटी गुंजायमान हो उठी। विभिन्न सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण के बाद मिष्ठान वितरण हुआ। संविधान की रक्षा की शपथ ली गई। वक्ताओ ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला।

बुधवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर तहसील कोश्या कुटोली में नायब तहसीलदार कुंदन पुरी, चौकी खैरना में चौकी प्रभारी गुलाब सिंह कंबोज, एसडीआरफ यूनिट छडा़ में एसआई चंदन सिंह, सीएचसी गरमपानी डा. सतीश पंत, आयुष्मान कॉन्वेंट गरमपानी में प्रधानाचार्य मुकेश त्रिपाठी, सरस्वती शिशु मंदिर में प्रधानाचार्य तुलसी प्रसाद भट्ट ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद मिष्ठान वितरण भी हुआ। वक्ताओ ने गणतंत्र दिवस के मौके पर देश की उन्नति के लिए योगदान देने वाले नायको को याद किया। इस दौरान तहसील में महफूज हसन, नरेश असवाल, विजय नेगी, राजेंद्र गोस्वामी, गौरव रावत, जया बिष्ट, चौकी में शंकर नेगी,राजेंद्र सती, प्रयाग जोशी, राजेंद्र गोस्वामी, एसडीआरफ यूनिट में लाल सिंह, दीप सती, कैलाश राम, अमित, प्रमोद मठपाल, रणजीत सिंह, दिनेश पुरी, जीवन सिंह आदि मौजूद रहे।