🔳हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
🔳विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने बाजार में निकाली प्रभातफेरी
🔳देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां
🔳सरकारी कार्यालयों व विद्यालयों में ध्वजारोहण के बाद हुआ मिष्ठान वितरण
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

कोसी घाटी में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विभिन्न विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समां बांधा। बाजार क्षेत्र में प्रभात फेरी भी निकाली गई। मिष्ठान वितरण भी किया गया। तहसील कोश्या कुटोली, चौकी खैरना, सरस्वती शिशु मंदिर खैरना, सुयालबाड़ी, सीएचसी गरमपानी समेत जगह जगह ध्वजारोहण हुआ। देश भक्ति नारों से समूचा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित तहसील कोश्या कुटोली मुख्यालय में एसडीएम विपिन चंद्र पंत ने ध्वजारोहण किया। एसडीएम ने कार्मिक से पूरे मनोयोग से राजकीय कार्यों को करने आह्वान किया। चौकी खैरना मैं चौकी प्रभारी दिलीप कुमार, सीएचसी में चिकित्सा प्रभारी डा. सतीश पंत, आयुष्मान कान्वेंट विद्यालय में प्रधानाचार्य मीनू त्रिपाठी, सरस्वती शिशु मंदिर सुयालबाड़ी में रमेश सुयाल, केएमवीएन के पर्यटन केंद्र में ग्राम प्रधान प्रेम गोस्वामी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बर्धो में दलिप सिंह बोहरा, साधन सहकारी समिति गरमपानी में दीपक ने ध्वजारोहण किया। जीआइसी खैरना के नौनिहालों ने गरमपानी से खैरना बाजार तक प्रभातफेरी निकाली। आयुष्मान कान्वेंट विद्यालय में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समां बांधा। विभिन्न प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को सम्मानित भी किया गया।विद्यालयों में मिष्ठान वितरण भी हुआ।