🔳विशेष मंत्रोच्चार के साथ गांवों की सुख, शांति व समृद्धि को प्रार्थना
🔳आसपास के गांवों से उमड़ा आस्था का सैलाब
🔳हवन, पूर्णाहुति व महाआरती के बाद लगा भंडारा
🔳भजन मंडली ने शानदार प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को थिरकने पर किया मजबूर

(((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के अमेल गांव में स्थित सुप्रसिद्ध देवी मंदिर में हवन, पूर्णाहुति व महाआरती के बाद भंडारा लगा। आसपास के गांवों से पहुंचे सैकड़ों माता भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। विशेष मंत्रोच्चार के साथ गांव की सुख, शांति व समृद्धि को विशेष प्रार्थना की गई। माता के जयकारों से समूचा माहौल गुंजायमान हो उठा।
जीवनदायिनी कोसी नदी के तट पर स्थित सुप्रसिद्ध अमेल देवी मंदिर में रोजाना की तरह मंगलवार को भी धर्माचार्यों ने यजमान शेखर फुलारा, पूजा फुलारा, दिनेश, पवन फुलारा, चंद्र शेखर, बालम सिंह, विरेन्द्र सिंह, नरेंद्र सिंह, हरीश पंत से विधी विधान से धार्मिक अनुष्ठान पूरे करवाए। कथा व्यास पंडित भाष्कर पांडे ने कहा भक्तों से सनातन धर्म की रक्षा को आगे आने का आह्वान किया। मां की लीलाओं का गुणगान करते हुए कहा की सच्चे मन से कथा श्रवण करने से तमाम कष्टों का निवारण हो जाता है। कथा सुनने को बेतालघाट, तल्ली व मल्ली सेठी, रोपा, चापड़, पटोडी, आमबाडी, तल्ली व मल्ली पाली समेत तमाम गांवों से आस्था का सैलाब उमड़ा। मां अमेली देवी के जयकारों से समूचा माहौल भक्तिमय हो उठा। भजन मंडली ने शानदार भजनों की प्रस्तुति दे श्रद्धालुओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया। बाद में हवन, पूर्णाहुति व महाआरती के बाद लगे भंडारे के साथ श्रीमद् भागवत कथा का पारायण हुआ।। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान आयोजन समिति सदस्य व्यवस्था बनाने में जुटे रहे।