पढ़िए तीखी नजर की खास रिपोर्ट

जिला विकास प्राधिकरण ने कुमाऊँ मंडल विकास निगम को सौपी जिम्मेदारी
मल्टी स्टोरी पार्किंग का भूगोल बदलने के बाद अब कार्यदाई संस्था भी बदली
गरमपानी क्षेत्र में मल्टीस्टोरी निर्माण का मामला

गरमपानी डेस्क : अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर गरमपानी क्षेत्र में निर्माणाधीन मल्टीस्टोरी पार्किंग में पहले दुकानों की संख्या व वाहनों पार्किंग की संख्या घटने के बाद अब कार्यदाई संस्था ही बदल डाली गई है। विकास जिला विकास प्राधिकरण ने जिम्मेदारी अब कुमाऊँ मंडल विकास निगम को सौंप दी है। हालांकि अभी कार्य रुका हुआ है। प्राधिकरण में विभागीय अधिकारियों की कमी भी इसका एक बड़ा कारण माना जा रहा है।

लंबे समय से उठ रही मांग पर हाईवे किनारे 2.50 करोड रुपये की लागत से मल्टीस्टोरी पार्किंग को सरकार से स्वीकृति मिली। कार्यदाई संस्था की जिम्मेदारी जिला विकास प्राधिकरण को सौंपी गई। शिलान्यास के बाद एकाएक मल्टीस्टोरी पार्किंग का भूगोल बदल डाला गया। पहले सौ वाहनों की पार्किंग तथा चालीस दुकानों का खाका तैयार हुआ पर बाद में महज 73 वाहनों की पार्किंग व महक 24 दुकानों की निर्माण की तैयारी कर ली गई। निर्माण कार्य की गति भी ढीली पड़ गई। सात आठ श्रमिकों से ही निर्माण कार्य की शुरुआत कर दी गई। बकायदा बारह लाख रुपये का भुगतान भी संबंधित ठेकेदार को कर दिया गया। अब एकाएक कार्यदाई संस्था का जिम्मा बदल डाला गया है। अब कुमाऊँ मंडल विकास निगम पार्किंग निर्माण की जिम्मेदारी संभालेगा। जिला विकास प्राधिकरण में कर्मचारियों की कमी भी इसका एक बड़ा कारण माना जा रहा है। जिला विकास प्राधिकरण के प्रोजेक्ट इंजीनियर बीएमसी के अनुसार अब जिम्मेदारी केएमवीएन संभालेगा। मानचित्र व अन्य महत्वपूर्ण कागजात भी हस्तांतरित कर दिए गए हैं।

पहले जिम्मा जिला विकास प्राधिकरण के पास था पर विभागीय अधिकारियों की कमी के चलते अब कार्यदाई संस्था कुमाऊँ मंडल विकास निगम रहेगी। जल्द ही निरीक्षण कर निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।

0