= महाप्रबंधक ने लीज धारक को दिए कड़े दिशा निर्देश
= वाटरफॉल के समीप स्थापित होगा मुख्य गेट
= प्रशासन से भी ली जाएगी मदद

(((हेमंत साह/पंकज नेगी/पंकज भट्ट की रिपोर्ट)))

ढोकाने वाटरफॉल को जाने वाले रास्ते को लेकर उठे बवंडर को थामने के लिए कुमाऊँ मंडल विकास निगम में कदम उठा लिए हैं। महाप्रबंधक ने पत्र जारी कर मुख्य गेट को वाटरफॉल के समीप स्थानांतरित करने के आदेश जारी कर दिए हैं ताकि किसी को भी परेशानी का सामना ना करना पड़े।
पिछले कई दिनों से ढोकाने वाटरफॉल को जाने वाले रास्ते को लेकर विवाद खड़ा हो गया था। क्षेत्र के ही भगवंत भंडारी ने वाटरफॉल के समीप होमस्टे निर्माण किया था और आरोप लगाया था कि उसके होमस्टे में आने वाले पर्यटकों से शुल्क वसूला जा रहा है। जो गलत है। भगवंत भंडारी ने कोर्ट की भी शरण ली बावजूद पुलिस धारक ने लोगों से शुल्क वसूलना जारी रखा। बीते दिनों जिला पंचायत सदस्य लाखन सिंह नेगी ने पंचायत प्रतिनिधियों संग वाटरफॉल को जाने वाले रास्ते पर ताला जड़ दिया साथ ही केएमवीएन व लीज धारक सौरव चौहान के खिलाफ पुलिस को शिकायत पत्र भी सौंपा। वहीं लीज धारक सौरभ चौहान ने भी होम स्टे संचालक भगवत भंडारी के खिलाफ भवाली थाने में तहरीर दी। वाद विवाद से बवंडर खड़ा हो गया। अब केएमवीएन ने ठोस कदम उठाना शुरू कर दिया है। महाप्रबंधक एपी वाजपेई ने लीज धारक सौरभ चौहान को गेट वाटरफॉल के समीप स्थानांतरित करने के निर्देश दिए हैं। कहा है कि होमस्टे में जाने वाले पर्यटको से कोई शुल्क ना वसूला जाए। महाप्रबंधक ने उप जिलाधिकारी कोश्या कुटोली से भी मुख्य गेट स्थानांतरित करने में प्रशासनिक सहयोग देने को कहा है। स्पष्ट किया है कि महज वाटरफॉल जाने वाले पर्यटकों से ही शुल्क वसूला जाए। महाप्रबंधक के आदेश को स्थानीय लोगों ने सच्चाई की जीत करार दिया है।