= समीपवर्ती गांव से लाया जा रहा था सीएचसी गरमपानी
= 108 फार्मासिस्ट व आशा कार्यकर्ता ने कराया सुरक्षित प्रसव
= जज्जा बच्चा दोनो स्वस्थ्य
((( पंकज नेगी/हेमंत साह की रिपोर्ट)))
आपातकालीन 108 एक बार फिर जीवनदायिनी साबित हुई है। बेतालघाट ब्लॉक के हल्सों कोरण गांव की गर्भवती महिला का रास्ते में सुरक्षित प्रसव कराया गया। जच्चा व बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। आपातकालीन 108 सेवा की फार्मासिस्ट व आशा कार्यकर्ता के सुरक्षित प्रसव कराए जाने पर परिजनों ने खुशी जताई।
हल्सो कोरण गांव की गर्भवती महिला को आपातकालीन 108 सेवा से सीएचसी गरमपानी पहुंचाए जाने के लिए सूचना मिली। आपातकालीन 108 की फार्मासिस्ट कविता जोशी वाहन के साथ मौके की ओर रवाना हुई । गांव से आशा कार्यकर्ता कुंती देवी गर्भवती महिला को लेकर रोड तक पहुंची। जहां से उसे आपातकालीन 108 सेवा से सीएचसी गरमपानी के लिए ले जाया गया कि रास्ते में अचानक स्थिति बिगड़ गई। आशा कार्यकर्ता व फार्मासिस्ट ने वाहन में ही प्रसव कराने का निर्णय लिया और कुछ ही देर बाद सुरक्षित प्रसव करा लिया गया। जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। एहतियात के तौर पर दोनों को सीएचसी गरमपानी लाया गया। दोनों के स्वास्थ्य की जांच की गई। जांच के बाद छुट्टी दे दी गई। वाहन में सुरक्षित प्रसव कराए जाने पर परिजनों ने आशा कार्यकर्ता व फार्मेसिस्ट का आभार जताया।