🔳हल्द्वानी निवासी युवक का बस में छूट गया था पर्स
🔳खैरना पुलिस की टीम ने बस रुकवा ढूंढ निकाला
🔳कैंची बाजार में खोया मोबाइल पुलिस ने मोबाइल स्वामी को सौंपा
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
उत्तराखंड पुलिस के जवान समय समय पर ईमानदारी की मिशाल पेश करते आए हैं। कैंची धाम दर्शन को पहुंचे दो श्रद्धालुओं के मोबाइल व पर्स खोने से हड़कंप मच गया। हरकत में खाकी ने दोनों श्रद्धालुओं की टैंशन दूर कर हजारों रुपये कीमत का मोबाइल व नगदी से भरा पर्स ढूंढ़ निकाला। पर्स व मोबाइल मिलने पर दोनों श्रद्धालुओं ने पुलिस का आभार जताया।
जवाहर ज्योति दमुआढूंगा हल्द्वानी निवासी संजय कुमार रविवार को हल्द्वानी से कैंची धाम को रवाना हुए। रास्ते में पर्स बस में गिर गया। कैंची धाम पहुंचने पर संजय को पर्स गिरने का आभास हुआ। तत्काल सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर खैरना चौकी प्रभारी दिलीप कुमार ने खैरना बैरियर पर हल्द्वानी से बागेश्वर जा रही बस यूके 04 पीए 0524 को रुकवाया। तलाशी लेने पर पर्स बस के अंदर गिरा मिला। पर्स स्वामी को खैरना चौकी बुलाकर सुरक्षित पर्स सौंप दिया। पर्स में आधार, पैन, एटीएम कार्ड, डाइविंग लाइसेंस सहित साढ़े चार हजार रूपये की नगदी थी। इधर कैंची पुलिस की टीम ने खैरना निवासी दीप चंद्र का तीन दिन पूर्व कैंची क्षेत्र में खोया बीस हजार रुपये किमत का मोबाइल खोज निकाल मोबाइल स्वामी दीप को सौंपा। मोबाइल व पर्स स्वामी ने खैरना व कैंची पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया।