🔳दुकानों का सामना हाइवे तक न फैलाने के निर्देश
🔳टैक्सी संचालकों से भी किया नियमों के पालन का आह्वान
🔳नियमों की अनदेखी पर कार्रवाई की चेतावनी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
दीपावली महापर्व के मद्देनजर खैरना पुलिस टीम अलर्ट मोड पर आ गई है। पटाखा बाजार समेत अन्य दुकानों का निरीक्षण कर पुलिस ने व्यापारियों से नियमों के पालन का आह्वान किया। यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने को टैक्सी यूनियन पदाधिकारियों को भी दिशा निर्देश दिए। कोताही पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी।
शनिवार को खैरना पुलिस की टीम ने चौकी प्रभारी दिलीप कुमार की अगुवाई में गरमपानी – खैरना बाजार क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर व्यापारियों को दुकानों का सामान हाइवे तक न फैलाने की अपील की। तहसील के समीप स्थित पटाखा बाजार में निरीक्षण कर पटाखा व्यापारियों को नियमों के पालन के निर्देश दिए। दुकानों में सुरक्षा उपकरण रखने को कहा। यातायात व्यवस्था चाक चौबंद रखने को टैक्सी यूनियन पदाधिकारियों को भी हिदायत दी। मानकों के अनुरूप यात्रियों को बैठाने तथा तेज रफ्तार में वाहन न चलाने के निर्देश वाहन चालकों को दिए। साफ कहा की नियमों का उल्लघंन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह नेगी, एएसआई गिरीश चंद्र टम्टा, राजेंद्र सती, जगदीश धामी, प्रयाग जोशी आदि मौजूद रहे।