🔳विशेष चैकिंग अभियान के दौरान हत्थे चढ़ा शराबी ट्रक चालक
🔳16 वाहन चालकों का नियमों के उल्लघंन पर चालान
🔳पुलिस के दिन रात चले अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप
🔳 नियमों के उल्लघंन पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर बढ़ती दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने को चौकी पुलिस खैरना ने हाइवे पर निगरानी बढ़ा दी है। दिन रात चैकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालकों पर शिकंजा कस दिया है। पुलिस बैरियर के समीप अभियान चलाकर ताबड़तोड़ चालान के साथ ही शराब पीकर वाहन दौड़ा रहे वाहन चालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
हाइवे पर दुर्घटनाओं का ग्राफ तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। तेरे रफ्तार, नींद, नशा दुर्घटना का मुख्य कारण है। ऐसे में दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालकों पर शिंकजा कसने को खैरना पुलिस की टीम ने अब दिन रात हाइवे पर निगरानी बढ़ा विशेष चैकिंग अभियान शुरु कर दिया है। चौकी प्रभारी दिलीप कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम ने मध्यरात्रि खैरना बैरियर के समीप विशेष चैकिंग अभियान चलाया। अल्मोड़ा से हल्द्वानी की ओर जा रहे ट्रक चालक के नशे में होने की पुष्टि होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया जबकि सात छोटे बड़े वाहन चालकों के चालान कर 3500 रुपये जुर्माना वसूला गया साथ ही नौ वाहन चालकों के कोर्ट के चालान भी किए गए। चौकी प्रभारी ने वाहन चालकों से नशे व नींद में वाहन न चलाने की हिदायत दी। इस दौरान राजेंद्र सती, जगदीश धामी, प्रयाग जोशी आदि मौजूद रहे।