= होटल ढाबों पर शराब पीने पिलाने वालों पर हुई कार्रवाई
= कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कसा शिकंजा
= पुलिस के दो टूक – आगे भी जारी रहेगा अभियान

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने पिलाने वालों के खिलाफ चौकी पुलिस खैरना एक्शन मोड पर आ गई है। चौकी प्रभारी के अगुवाई में पुलिस टीम ने विशेष अभियान चला 13 चालान कर 3950 रुपये जुर्माना वसूला। चेताया कि यदि नियमों का उल्लंघन हुआ तो कड़ी कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के निर्देश पर इवनिंग स्टार्म अभियान के तहत चौकी पुलिस खैरना की टीम ने प्रभारी दलीप कुमार की अगुवाई में गरमपानी खैरना बाजार में एकाएक विशेष चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस टीम के एखाएक अभियान चलाए जाने से बाजार क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस टीम ने होटल, ढाबो में खुलेआम शराब पी रहे लोगों पर कार्रवाई की। कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी शिकंजा कसा गया। बाजार क्षेत्र में बेतरतीब ढंग से वाहन दौड़ रहे लोगों लोगों को रोक चालान का जुर्माना वसूला गया। पुलिस टीम ने 13 चालान कर करीब 3950 रुपये का जुर्माना वसूला। होटल व ढाबे स्वामियों को दो टूक चेतावनी दी कि यदि शराब पिलाई गई तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। माहौल बिगाड़ने वालों पर भी जुर्माना लगेगा। चौकी प्रभारी के अनुसार अभियान आगे भी जारी रहेगा।