◾ शांति व्यवस्था के साथ ही नियमों के पालन के निर्देश
◾क्षेत्रवासियों व व्यापारियों के साथ हुई बैठक में तमाम बिंदुओं पर चर्चा
◾प्रतिबंधित पॉलीथिन के इस्तेमाल पर होगी कार्रवाई

त्योहारी सीजन के मद्देनजर पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। व्यापारियों व क्षेत्रवासियों के साथ हुई संयुक्त बैठक में चौकी प्रभारी ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही नियमों के पालन का आह्वान किया। बैठक के दौरान पटाखे की दुकानें लगाए जाने के लिए स्थान चिन्हित किए गए। प्रतिबंधित पॉलीथिन के इस्तेमाल पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।
गुरुवार को खैरना चौकी परिसर में प्रभारी दिलीप कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। दीपावली महापर्व पर व्यवस्था चाक-चौबंद करने पर विस्तार से चर्चा हुई। व्यापारियों व क्षेत्रवासियों से राय मशवरा किया गया। चौकी प्रभारी दिलीप कुमार ने कहा कि बाजार क्षेत्र में शांति व्यवस्था के साथ ही नियमों का पालन करना होगा। यातायात व्यवस्था प्रभावित ना हो इसके लिए दुकानों का सामान रोड तक ना फैलाया जाए साथ ही प्रतिबंधित पॉलीथिन का इस्तेमाल न करने का आह्वान किया। चेताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर कार्रवाई की जाएगी बाद में अलग-अलग क्षेत्रों में लगने वाली पटाखे की दुकानों को चिन्हित किया गया। पटाखे की दुकानों में सुरक्षा के सभी उपकरण रखने की बात कही। इस दौरान जिंप सदस्य अंकित साह, पुष्कर सिंह पनौरा, ज्ञानेश पांडे, प्रहलाद खत्री, भरत नैनवाल, त्रिभुवन पाठक, प्रेम नाथ गोस्वामी, प्रताप गौणी, अजय पनौरा, नीरज जलाल, कैलाश नैनवाल, सोनू बिष्ट, गिरीश टम्टा, राजेंद्र सती, प्रयाग जोशी, मनोज धामी आदि मौजूद रहे।