◾ न चलने को है फुटपाथ न गंदगी निस्तारण को टचिंग ग्राउंड
◾ बाजार की सुरक्षा को भी नहीं हो सके सुरक्षा कार्य
◾जिम्मेदारों की अनदेखी क्षेत्रवासियों पर भारी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित खैरना बाजार क्षेत्र में सुविधाओं का अकाल पड़ चुका है बावजूद कोई सुधलेवा नहीं है। जिम्मेदारों की अनदेखी क्षेत्रवासियों पर भारी पड़ रही है। क्षेत्रवासियों ने बाजार क्षेत्र में व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने की पुरजोर मांग उठाई है।

हाईवे पर स्थित करीब डेढ़ किमी लंबा बाजार क्षेत्र सुविधाओं को तरस रहा है। हर बार व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग उठाई जाती है पर कोई सुनवाई नहीं हो रही जिसका खामियाजा क्षेत्र के लोगों को उठाना पड़ रहा है बाजार क्षेत्र के पीछे बहने वाली शिप्रा नदी ने बरसात में बाजार क्षेत्र में भारी तबाही मचाई पर एक वर्ष बीत जाने के बावजूद अब तक बाढ़ सुरक्षा के कार्य नहीं हो सके। बाजार क्षेत्र में आवाजाही को एक अदद फुटपाथ तक नहीं है जिस कारण स्कूली नौनिहालों तथा राहगीरों को पैदल आवाजाही में परेशानी उठानी पड़ती है। वाहनों का समुचित पार्किंग स्टैंड ना होने से जाम की स्थिति बनी रहती है। गंदगी निस्तारण को टचिंग ग्राउंड न होने से जगह-जगह गंदगी फैली हुई है। नदी व बाजार क्षेत्र में लगे गंदगी के ढेर संक्रामक बीमारी की ओर इशारा कर रहे हैं। बाजार क्षेत्र में बरसाती पानी के निकासी को बनाई गई नालियां जगह-जगह बंद है वह बदहाल हालत में है जिससे आवाजाही के साथ ही बारिश के दिनों में बरसाती पानी लोगों के घरों व दुकानों में घुस जाता है। जिम्मेदार भी समस्याओं से घिरे बाजार की अनदेखी पर आमादा है जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी भी है। क्षेत्रवासियों ने बाजार क्षेत्र में व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने की पुरजोर मांग उठाई है ताकि लोगों को सहूलियत हो सके। चेताया है कि यदि अनदेखी हुई तो फिर आंदोलन की रणनीति तैयार होगी।