🔳लगातार बढ़ रही वाहनों की संख्या से अतिरिक्त पार्किंग की मांग
🔳पूर्व में संचालित पार्किंग में जगह होने लगी कम
🔳क्षेत्र में जाम भी बनते जा रही बड़ी समस्या
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर खैरना क्षेत्र में टैक्सी वाहनों की संख्या बढ़ने के साथ अब अतिरिक्त स्टैंड की जरुरत भी महसूस होने लगी है। लगातार बढ़ रहे वाहनों से जाम की समस्या भी बढ़ते ही जा रही है। व्यापारियों ने क्षेत्र में अतिरिक्त पार्किंग चिह्नित किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित खैरना चौराहे से तमाम गांवों को टैक्सी वाहनों का संचालन किया जाता है। चौराहे के समीप ही वन विभाग की जमीन पर अस्थाई तौर पर टैक्सी स्टैंड स्थापित किया गया है। पार्किंग पर कई वाहन पार्क भी किए जाते हैं। पर अब धीरे धीरे टैक्सी वाहनों की संख्या में इजाफा हो चुका है। वाहनों की संख्या बढ़ने से अस्थाई पार्किंग के तौर पर इस्तेमाल होने वाली जमीन कम पड़ने लगी है। वाहनों को हाइवे पर पार्क करना वाहन चालकों के लिए मजबूरी बन चुका है। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष गजेंद्र नेगी, गोविंद सिंह, मनीष तिवारी, राजेंद्र सिंह बिष्ट, देवेश कांडपाल, मनोज नैनवाल आदि ने क्षेत्र में अतिरिक्त भूमि चयनित कर टैक्सी स्टैंड स्थापित किए जाने की मांग उठाई ताकि खैरना चौराहे में बढ़ते जाम से लोगों को निजात मिल सके। व्यापारियों ने गरमपानी स्थित पोस्ट ऑफिस के समीप खाली पड़ी जमीन का भी विकल्प सुझाया है।