◼️ गांव के नौनिहाल भी नही पहुंच पा रहे विद्यालय
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
सरकार तथा उसके नुमाइंदे गांवों में समस्याओं के समाधान के लाख दावे करें पर धरातल पर दावे खोखले साबित हो रहे हैं। बेतालघाट के समीपवर्ती अमेल गांव के खैराली तोक के ग्रामीणों की आवाजाही को कोसी नदी में बनी ट्रॉली बीते दिन बीस दिन से कार्य नही कर रही। गांव का संपर्क ब्लाक मुख्यालय से टूट चुका है। नौनिहाल भी विद्यालय नही पहुंच पा रहे है।
ब्लॉक मुख्यालय के समीपवर्ती अमेल तोक के कोसी नदी पार खैराली गांव को जोड़ने तथा गांव के लोगों की आवाजाही के लिए वर्षों पूर्व कोसी नदी क्षेत्र में ट्रॉली लगाई गई पर बीते बीस दिनों से भी अधिक समय से ट्रॉली को खींचने वाली तार क्षतिग्रस्त होने से ट्रॉली ठप पड़ी है जिस कारण गांव के लोगों का ब्लाक मुख्यालय से संपर्क टूट चुका है। कोसी नदी में पानी का प्रवाह तेज होने से नौनिहाल विद्यालय नहीं पहुंच पा रहे। ग्रामीणों का आरोप है की तार को दुरुस्त करने की मांग उठाई जा चुकी है पर कोई सुध लेवा नहीं है। ग्राम प्रधान पूजा फुलारा ने आरोप लगाया कि गांव की उपेक्षा की जा रही है। गांव के बच्चे विद्यालय तक नहीं पहुंच पा रहे हैं वहीं ग्रामीणों का बाजार पहुंचना दुश्वार हो चुका है। ऐसे में यदि गांव में किसी की तबीयत बिगड़ती है तो परेशानी बढ़ सकती है। ग्राम प्रधान ने तत्काल ट्रॉली के तार को दुरुस्त किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है। चेतावनी दी है कि यदि उपेक्षा की गई तो फिर ब्लॉक मुख्यालय में धरना शुरू कर दिया जाऐगा।