= हाईवे से तमाम गांवों को जोड़ने वाला मार्ग बदहाल
= ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बना मोटर मार्ग
= जल्द दुरुस्त न करने पर आंदोलन का ऐलान

(((महेंद्र कनवाल की रिपोर्ट)))

गांव की सड़कें बदहाली का दंश झेल रही है पर कोई सुध लेवा नहीं है। ऐसे में दुर्घटना का खतरा दोगुना बढ़ गया है। बावजूद संबंधित विभाग कुंभकरणीय नींद में है। ग्रामीण जान जोखिम में डाल आवाजाही को मजबूर है। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से ओखिना, ओलियागांव, गडस्यारी, डोल, सूरी, पडुला, मटिला, खरकिया, बड़सीला, शीतलाखेत आदि तमाम गांवों को जोड़ने के लिए सुनियाकोट मटीला मोटर मार्ग का वर्षों पूर्व निर्माण किया गया पर विभागीय अनदेखी व समय की मार से मोटर मार्ग बदहाल हालत में पहुंच चुका है। कई बाइक सवार रपट कर चोटिल तक हो चुके हैं बावजूद कोई सुध लेवा नहीं है। रात्रि के वक्त खतरा दोगुना बढ़ जा रहा है। गर्भवती महिलाओं व बुजुर्गों को लाने ले जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जगह-जगह गड्ढे हादसों को दावत दे रहे हैं। विभागीय अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार मोटर मार्ग को दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई जा चुकी है पर हमेशा आश्वासन दिया गया है। ग्राम प्रधान सूरी हरक सिंह, प्रधान गडस्यारी धरम सिंह, जीवन सिंह, प्रताप सिंह, नारायण सिंह, त्रिलोक सिंह, गोधन सिंह, उमेद सिंह आदि लोगों ने तत्काल मोटर मार्ग को दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई है।चेताया है की उपेक्षा कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जल्द मोटर मार्ग दुरुस्त नही हुआ तो ग्रामीणों को साथ ले आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा।