🔳मरीजों से ली अस्पताल से मिल रही सुविधाओं की जानकारी
🔳अस्पताल का निरीक्षण कर लिया व्यवस्थाओं का जायजा
🔳सीएचसी प्रभारी से भी लिया विभिन्न बिंदुओं पर फीडबैक
🔳तीन सदस्यीय विशेष टीम ने किया आंकलन
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

कायाकल्प योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उपचार को पहुंचे मरीजों से अस्पताल से मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। टीम ने चिकित्सा प्रभारी डा. सतीश पंत से भी फीडबैक लिया।
शुक्रवार को टीम कायाकल्प की टीम लीडर डा. तेजस्विता की अगुवाई में सीएचसी का निरीक्षण किया गया। टीम ने अस्पताल में साफ सफाई, दवा कक्ष, मरीजों के बेड समेत कई अहम बिंदुओं पर जांच की। अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं, चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या तथा मरीजों से भी अस्पताल से मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। पेयजल व अन्य व्यवस्थाओं पर भी जानकारी जुटाई। टीम ने चिकित्सा प्रभारी डा. सतीश पंत से भी कई बिंदुओं पर जानकारी जुटाई। निरीक्षण के दौरान सभी स्वास्थ्य कर्मी ड्रेस कोड में नजर आए। इस दौरान कायाकल्प टीम की क्वालिटी कन्सलटेंट निम्मी राणा, क्वालिटी मैनेजर अंकित राणा, डा. योगेश कुमार, फार्मासिस्ट गिरीश पांडे, राकेश मसीह, सौरभ रावत, नवीन सिंह , सोनम आर्या, किरन बिष्ट, हरदयाल सिंह, प्रमोद भट्ट आदि मौजूद रहे।