= स्वर्गीय डा. इंदिरा ह्दयेश को भी किया गया याद
= विधायक बोले – हल्द्वानी के समग्र विकास के लिए किया जाएगा कार्य
((( हल्द्वानी से संजय चौधरी/उदित चौधरी की रिपोर्ट)))
काठगोदाम ब्लॉक कांग्रेस कमेटी तथा स्थानीय लोगों ने नवनिर्वाचित विधायक सुमित हृदयेश का शीशमहल रामलीला मैदान में स्वागत किया। विधायक सुमित हृदयेश का फूलमालाओं के साथ साथ मुँह मीठा करवाकर स्वागत किया तथा उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता की जय व इंदिरा हृदयेश अमर रहे नारों के साथ हुई। स्वागत कार्यक्रम के उपरांत सभी ने दो मिनट का मौन रख कर स्व. डा. इंदिरा हृदयेश को श्रद्धांजलि अर्पित की। विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि वे आज भी पहले वाले ही सुमित है और आगे भी सभी के लिये सुमित हृदयेश ही रहेंगे। बेटे-भाई के रूप में। सुमित हृदयेश ने सभी को आश्वस्त किया कि वे हल्द्वानी के समग्र विकास के लिए हर संभव कार्य करेंगे। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट, गिरीश तिवारी, केआर पांडे, अनिल गौड़, विजय सम्मल, रामू भारती, राजू सुयाल, एडवोकेट वरुण प्रताप भाकुनी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।