🔳लोहाली व धारी गांव में श्रीमद भागवत कथा से माहौल भक्तिमय
🔳आसपास के गांवों से उमड़ रहा आस्था का सैलाब
🔳भजन मंडली ने शानदार प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को थिरकने पर किया मजबूर
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक के धारी व लोहाली गांव में श्रीमद भागवत कथा से माहौल भक्तिमय बना हुआ है। दूर दराज के गांवों से सैकड़ों श्रद्धालु कथा श्रवण को पहुंच रहे हैं। देर शाम तक भजन कीर्तनों का दौर भी जारी है।
धारी तथा लोहाली गांव में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा से भक्ति की रसधार बह रही है। रोजाना की तरह धर्माचार्यो ने यजमानों से धार्मिक अनुष्ठान पूरे कराए। कथा व्यास ने भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का वर्णन करते हुए कहा की भगवान की सच्चे मन से अराधना करने से सभी कष्टों का निवारण होता है। श्रद्धालुओं से धर्म के कार्यों में हमेशा बढ़-चढ़कर भागीदारी करने का आह्वान किया। आसपास के खैरना, हरतोला, ताड़ीखेत, नावली, जौरासी, आटावृता, आटाखास, छियोडी़, धूरा आदि गांवों से सैकड़ों श्रद्धालु कथा सुनने पहुंच रहे हैं। आयोजन समिति सदस्य दिन भर व्यवस्था बनाने में जुटे रहे।