= स्कूटी सवार को बचाने के प्रयास में हुई दुघर्टना
= घायलो का सीएचसी गरमपानी में किया गया उपचार

(((दलिप नेगी/मनोज पडलिया/भीम बिष्ट/पंकज नेगी की रिपोर्ट)))

अल्मोडा़ हल्द्वानी हाइवे पर दुघर्टनाओं का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। हाइवे पर खैरना बाजार क्षेत्र में स्कूटी सवार को बचाने के प्रयास में कार असंतुलित होकर हाइवे पर ही पलट गई। कार चालक समेत चार लोग चोटील हो गए। सभी का सीएचसी गरमपानी में प्राथमिक उपचार किया गया।

टैक्सी चालक कपकोट(बागेश्वर) निवासी मोहन सिंह कार यूके02टीए 2131 में तीन यात्रियों को लेकर शुक्रवार को हल्द्वानी से बागेश्वर की ओर रवान हुआ। हाइवे पर खैरना बाजार के समीप पहुंचा ही था की स्कूटी सवार दो युवको को बचाने के प्रयास में वह वाहन पर नियंत्रण खो बैठा। नतीजतन कार हाईवे पर ही पलट गई। कार के हाईवे पर पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग दुर्घटनाग्रस्त कार की ओर दौड़ पड़े।

चौकी पुलिस खैरना को भी सूचना दी गई। पुलिस के जवानों ने स्थानीय लोगों की मदद से वाहन के अंदर फंसे वाहन चालक मोहन सिंह तथा तारा देवी, प्रताप सिंह तथा मोहन सिंह सभी निवासी बागेश्वर को वाहन से बाहर निकाला। सभी को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी गरमपानी पहुंचाया गया जहां सभी का उपचार किया गया। वाहन के पलटने से हाईवे पर जाम भी लग गया। बाजार क्षेत्र में वाहनों की कतार लग गई। चौकी पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार को हाईवे से हटाया गया तब जाकर आवाजाही सुचारू हो सकी।