◾ उच्च अधिकारियों से निर्देश मिलने के बाद हरकत में एनएच विभाग
◾ देहरादून की निजी कंपनी को सौंपी गई है सर्वे की जिम्मेदारी
◾ सर्वे के बाद वन विभाग व अन्य आपत्तियों का निस्तारण कर बनाई जाएगी डीपीआर

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित आस्था के केंद्र कैंची धाम क्षेत्र को जाम से मुक्त करने को एनएच विभाग हरकत में आ गया है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार हली – हरतपा – नथुआखान मोटर मार्ग से बाईपास निर्माण किया जाएगा इसके लिए जल्द सर्वे शुरू होगी बकायदा देहरादून की एक कंपनी को सर्वे की जिम्मेदारी भी सौंप दी गई है। हाईवे का विकल्प तैयार होने के बाद कैंची धाम क्षेत्र को जाम से निश्चित रूप से मुक्ति मिल सकेगी।
हाईवे पर स्थित कैंची धाम क्षेत्र में जाम लगने से श्रद्धालुओं, स्थानीय लोगों व आवाजाही करने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जाम में कई बार एंबुलेंस समेत आपातकालीन वाहन भी फंस जाते हैं। जिससे मरीजों की जिंदगी पर भी संकट बना रहता है। ऐसे में अब हाईवे का विकल्प तैयार करने की जद्दोजहद शुरू हो गई है। कैची धाम क्षेत्र से हल्द्वानी की ओर तमाम गांवों को जोड़ने वाले हली – हरतपा मोटर मार्ग पर मुख्य हाइवे से करीब तीन सौ मीटर आगे से हाईवे का विकल्प तलाशा जाएगा। विभागीय अधिकारियों ने इसके लिए तैयारी तेज कर दी है। उच्चाधिकारियों से निर्देश मिलने के बाद एनएच कर्मी हरकत में आ गए हैं इसके लिए बकायदा देहरादून की एक निजी कंपनी को जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। एनएच के सहायक अभियंता जीके पांडे के अनुसार कैंची धाम क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे वाहनों के दबाव को देखते हुए विकल्प तैयार करने के निर्देश मिले हैं इसके लिए तैयारी शुरू की गई है। सर्वे के बाद वन विभाग व अन्य आपत्तियों का निस्तारण कर डीपीआर तैयार की जाएगी। सहायक अभियंता के अनुसार विकल्प तैयार होने पर काफी हद तक कैंची धाम क्षेत्र जाम से मुक्त हो सकेगा। पहाड़ से तराई तथा पराई से पहाड़ जाने वाले वाहन मंदिर क्षेत्र के हाइवे पर ना जाकर वैकल्पिक हाईवे से आवाजाही कर सकेंगे।