◾हजारों भक्तों ने बाबा के दर पर टेका मत्था
◾हाइवे से मंदिर तक लगी रही श्रद्धालुओं की कतार
◾मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा को किए विशेष प्रबंध
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर सुप्रसिद्ध कैंची धाम क्षेत्र बाबा के जयकारों से गुंजायमान हो उठा। हजारों भक्तों ने बाबा के दर पर मत्था टेक सुख, शांति व समृद्धि को प्रार्थना की। सुबह से शाम तक मंदिर परिसर से हाइवे तक बाबा भक्तों की कतार लगी रही। श्रद्धालुओं को भी कोई परेशानी न हो इसके लिए मंदिर प्रबंधन ने भी विशेष व्यवस्था बनाई।
रविवार को देश विदेश के श्रद्धालुओं की आस्था के केंद्र सुप्रसिद्ध कैंची धाम में आस्था का सैलाब उमड़ा। सुबह से ही बाबा मंदिर पहुंचने शुरु हो गए। दिन चढ़ने के साथ ही बाबा भक्तों की संख्या हजारों में पहुंच गई। मंदिर परिसर से हाइवे तक श्रद्धालुओं की कतार लगी रही। बाबा के जयकारों के साथ श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर मंदिर में प्रवेश किया। हनुमान चालीसा का पाठ कर सुख, शांति व समृद्धि को प्रार्थना की। शाम को महाआरती में भी शिरकत की। श्रद्धालुओं की सुविधा को मंदिर प्रबंधन ने भी मंदिर में विशेष व्यवस्थाएं बनाई। कैंची पुलिस की टीम भी हाइवे पर यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटी रही।