= भवाली से क्वारब तक जान जोखिम में डाल आवाजाही बनी मजबूरी
= जगह जगह हाईवे पर भरा पड़ा है पानी
= एनएच का दावा जल्द दुरुस्त करा लिया जाएगा हाईवे
(((विरेन्द्र बिष्ट/फिरोज अहमद/सुनील मेहरा की रिपोर्ट)))
कुमाऊं की लाइफ लाइन कहे जाने वाले अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर यात्री जान जोखिम में डाल आवाजाही को मजबूर है। जगह-जगह जलभराव व गड्ढों में कुमाऊं की लाइफ लाइन गुम हो चुकी है। बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। हालांकि एनएच के अधिकारियों ने दावा किया है कि जल्द ही ज्योलिकोट से क्वारब तक हाईवे हो दुरुस्त कर लिया जाएगा। इसके लिए जल्द ही निविदाएं आमंत्रित होंगी।
बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश के बाद शिप्रा व कोसी नदी में उठे जल प्रलय ने अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे को भारी नुकसान पहुंचाया। पहाड़ियों से भी भूस्खलन हुआ। निगलाट,पाडली,रातीघाट, दोपांखी, भोर्या बैंड, लोहाली, जौरासी, नावली, गंगरकोट, सुयालखेत,सुयालबाडी़, खीनापानी,क्वारब तक हाईवे बदहाल हो गया। हाईवे पर जगह-जगह खतरा मुंह उठाए खड़ा है। भोर्या बैंड व चमडियां में जलभराव से लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जबकि जगह-जगह गड्ढों में बाइक सवार रपट कर चोटिल हो जा रहे हैं। कई जगह हाईवे के बदहाल होने से घंटों जाम भी लग रहा है। आवाजाही करने वाले लोगों ने हाइवे को तत्काल दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई है। कहा है कि आपदा को माह बीत जाने के बावजूद हाईवे दुरुस्त नहीं किया जा सका है। इधर संबंधित विभाग के अपर सहायक अभियंता जेएस बोरा के अनुसार हाईवे को दुरुस्त करने के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है जल्दी ही निविदाएं भी आमंत्रित कर ली जाएंगी। बताया कि ज्योलीकोट से क्वारब तक हाइवे को दुरुस्त करने की योजना तैयार कर ली गई।