Breaking-News

* निगलाट के समीप मंडरा रहा खतरा
* हाईवे पर जगह-जगह लगा मलबे का ढेर
* 25 दिन बीतने के बावजूद नहीं नहीं हो सका कार्य

गरमपानी डेस्क : अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर भवाली से खैरना के बीच जगह-जगह खतरा मुंह उठाए खड़ा है। निगलाट के समीप खतरा दोगुना हो चुका है। बावजूद कोई सुध लेवा नहीं है। करीब 25 दिन बीतने के बावजूद हाईवे से मलबा नहीं हटाया जा सका है।

बीते 12 मई को कैची धाम क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश के बाद थुआ की पहाडी़ से जगह-जगह मलबा व बोल्डर हाईवे तक पहुंच गया। एनएच विभाग ने आवाजाही के लिए मलबा हटा इतिश्री कर ली पर जगह-जगह मलबे के ढेर दुर्घटना को दावत दे रहे हैं। निगलाट क्षेत्र के समीप बरसाती नाले का से आए बोल्डर व मलबा हाईवे पर इकट्ठा है वही सुरक्षा के बंदोबस्त ना होने से दुर्घटना का खतरा मंडरा रहा है। मलबे के ढेर से कई बाइक सवार रपट कर चोटिल हो चुके हैं। चार पहिया वाहन भी दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। रात के वक्त जोखिम कई गुना बढ़ जा रहा है। इसके बाद भी एनएच विभाग कुंभकरणीय नींद में है। रोजाना हाईवे से एनएच व बड़े नेता आवाजाही करते हैं पर मलबे के ढेर किसी को दिखाई नहीं दे रहे।