road-brack

दो हजार से ज्यादा परिवार कर रहे दिक्कतों का सामना
कई बाइक सवार रपट कर हो चुके घायल
ग्रामीणों ने लगाया उपेक्षा का आरोप किया आंदोलन का ऐलान

गरमपानी : अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित काकडी़घाट क्षेत्र से तमाम गांवों को जोड़ने वाले सुनियाकोट शीतलाखेत मोटर मार्ग बदहाली का दंश झेल रहा है। जगह-जगह गड्ढो से दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ है। बावजूद कोई सुध लेवा नहीं है। परेशान ग्रामीणों ने जल्द सुधारना किए जाने पर अब आंदोलन का ऐलान कर दिया है।

हाईवे से ओखिना, औलियागांव, गडस्यारी, सूरी, डोल, मटेला आदि तमाम गांवों के करीब दो हजार से ज्यादा परिवारों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मोटर मार्ग की खस्ताहालत दुर्घटना को दावत दे रही है। कई बाइक सवार रपट कर चोटिल तक हो चुके हैं। गर्भवती महिलाओं व मरीजों को लाने ले जाने काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कोरोना संकट में सड़क बडा़ संकट खडी़ कर रही है। आपातकालीन स्थिति में रोड की खस्ता हालत को देखते हुए कोई भी वाहन चालक गांव को जाने को तैयार नहीं होता ऐसे में लोगों को मजबूरी में पैदल ही दूरी ना अपनी पड़ती है। हाईवे से बीस किलोमीटर मार्ग गड्ढों से पटा पड़ा है। कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद विभागीय अधिकारी अनसुनी कर दे रहे हैं। स्थानी पूरन सिंह कनवाल, धरम सिंह, मोहन सिंह, राजेंद्र सिंह, हिम्मत सिंह आदि ग्रामीणों ने साफ कहा है कि यदि जल्द ही मोटर मार्ग दुरुस्त नहीं किया गया तो फिर सड़क पर उतर आंदोलन शुरु किया जाऐगा।