◾ शिक्षकों के साथ बैठक कर लिया फीडबैक
◾ विद्यालय परिसर का जायजा लें दिए विभिन्न दिशा निर्देश
◾ कोताही पर दी कार्रवाई की चेतावनी

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

समीपवर्ती जीआइसी भुजान में शिक्षकों के विवाद के बीच संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत ने विद्यालय का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। विद्यालय परिसर का निरीक्षण कर विभिन्न दिशा निर्देश दिए। दो टूक चेतावनी दी कि कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी साथ ही हर 15 दिन में औचक निरीक्षण किया जाएगा।
जीआइसी भुजान में तीन शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने, प्रभारी प्रधानाचार्य को पद से हटाने तथा लगातार अभिभावकों के आक्रोशित होने के बाद संयुक्त मजिस्ट्रेट जयकिशन विद्यालय पहुंचे। विद्यालय परिसर का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। निर्देश दिए की शैक्षणिक व्यवस्था कतई प्रभावित ना हो। कोताही पर कार्रवाई की चेतावनी दी। शिक्षकों के साथ बैठक कर फिडबैक लिया विद्यालय में व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने को कहा। समय-समय पर आपसी तालमेल के साथ बैठक कर कार्य करने के निर्देश दिए। प्रत्येक 15 दिन के भीतर औचक निरीक्षण किए जाने की बात कही। इस दौरान प्रधानाचार्य भंवर सिंह, राजस्व उपनिरीक्षक गिरीश कुमार, डा. संजीव कुमार, भूपेंद्र कुमार सिंह, पंकज कुमार साह, एलएम जोशी, पीएस रावत, मिथिलेश्वर सिंह आदि मौजूद रहे।