🔳 बातचीत के लिए दूरदराज रुख कर रहे स्थानीय लोग
🔳 आनलाइन भुगतान न होने से दुकानदारी भी हुई ठप
🔳 सप्ताहभर से भी अधिक समय से लड़खडाई सेवा
🔳 ग्रामीणों ने जल्द व्यवस्था में सुधार की उठाई पुरजोर मांग
[[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]]]
खैरना रानीखेत स्टेट हाईवे पर मोबाइल नेटवर्क बड़ी समस्या बन गई है। जियो नेटवर्क से जुड़े उपभोक्ताओं को काफि दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नेटवर्क की समस्या से आनलाइन भुगतान न हो पाने से व्यापारियों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। क्षेत्रवासियों ने जल्द व्यवस्था में सुधार किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।
स्टेट हाईवे पर स्थित भुजान, पातली, बजोल, बमस्यू, उपराडी, पिलखोली समेत आसपास के तमाम बाजार क्षेत्रों में सप्ताहभर से भी अधिक समय से जियो कंपनी के मोबाइल नेटवर्क सेवा प्रभावित हो गई है। मोबाइल में नेटवर्क न होने से उपभोक्ताओं को कई परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। बातचीत करने के लिए लोग इधर उधर जाने को मजबूर हैं। बाजार क्षेत्र में व्यापारियों को भी खामियाजा उठाना पड़ रहा है। आनलाइन भुगतान न होने से ग्राहक बगैर सामान लिए ही वापस लौट जा रहे हैं जिस कारण व्यापारी भी मायूस हो जा रहे हैं। पातली बाजार के व्यापारी बालम सिंह, आनंद सिंह, मोहित सिंह, हिमांशु, जीवन सिंह, दीपक जोशी, दीवान सिंह, राहुल साह, सुरेश सिंह, जयपाल फर्त्याल, महिपाल सिंह, पुष्कर सिंह आदि के अनुसार नेटवर्क समस्या ठिक न होने से कई आवश्यक कार्य भी प्रभावित हो जा रहे हैं। सप्ताहभर से अधिक का समय बीतने के बावजूद व्यवस्था में सुधार नहीं किया जा रहा है। क्षेत्रवासियों ने तत्काल व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग उठाई है।