= नावली व काकडी़घाट, दो पांखी क्षेत्र में अक्सर होती है विभिन्न फिल्मों की शूटिंग
= प्री वेडिंग शूट के लिए भी झूला पुल बन रही पहली पसंद
= स्थानीय लोगों का भी बढ़ रहा रोजगार
(((दलिप सिंह नेगी/हरीश चंद्र/महेंद्र कनवाल की रिपोर्ट)))
कोसी नदी पर बने सेतू फिल्मी दुनिया के लोगों को खूब भा रहे हैं। निर्माता निर्देशकों के लिए कोसी नदी पर बने पुल पहली पसंद बन रहे हैं। कई फिल्मों की शूटिंग हो रही है वहीं प्री वेडिंग शूट के लिए भी दूर दराज से फोटोग्राफी के लिए लोग कोसी नदी पर बने झूला पुलों को चुन रहे हैं।
कोसी नदी पर नावली क्षेत्र में बना झूला पुल फिल्मी दुनिया के लिए मुफीद माना जा रहा है। पूर्व में कैंडी फिल्म की शूटिंग के साथ ही कई हिन्दी, तमिल, कुमाऊनी फिल्म की शूटिंग भी इस पुल पर हो चुकी है। काकड़ीघाट क्षेत्र पर बने पुल पर भी विभिन्न फिल्मों के निर्देशक पूरी टीम के साथ पहुंचते हैं। यही नहीं प्री वेडिंग शूट के लिए भी हाईवे पर कोसी नदी पर बने झूला पुलों की ओर रुख कर रहे हैं। इससे पूर्व उत्तरवाहिनी शिप्रा नदी पर दोपांखी क्षेत्र में बनी झूला पुल भी चांद के पार चलो शूटिंग से सुर्खियां बटोर चुकी है। फिल्मी दुनिया से जुड़े लोगों के नावली, काकडी़घाट, दोपांखी आदि क्षेत्रों की ओर रुख करने से स्थानीय लोगों का व्यवसाय भी बढ़ रहा है। आसपास के गांवों के युवाओं को फिल्मों में छोटा-मोटा अभिनय का मौका मिल रहा है जिस पर उन्हें मेहनताना भी दिया जाता है ऐसे में रोजगार के अवसर भी पैदा हो रहे हैं। स्थानीय लोगों ने झूला पुलों के आसपास सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने की कराए जाने की मांग उठाई है। ताकि शूटिंग को पहुंचने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।