◼️ आठ अक्टूबर तक चलेगा अभियान
◼️ ग्रामीणों के स्वास्थ्य जांच के साथ ही होगा तंबाकू नियत्रण कार्यक्रम
◼️ रोजाना की रिपोर्ट भेजी जाऐगी जिला मुख्यालय
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के तहत बेतालघाट ब्लाक के लोहाली गांव से जन आरोग्य अभियान का श्रीगणेश हो गया है। आभियान आठ अक्टूबर तक चलेगा। इसके तहत गांव में विशेष जागरुकता अभियान के साथ ही घर घर ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की जाऐगी। स्वास्थ्य कर्मी रोजाना की रिपोट जिला मुख्यालय भेजेंगे।
सरकार की महत्वकांक्षी जन आरोग्य अभियान का गुरुवार को बेतालघाट ब्लॉक के लोहाली गांव से शुभारंभ हुआ। गांव की सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, एएनएम तथा आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ता की विशेष टीम ने गांव के लोगो की स्वास्थ्य जांच की। बीपी, शुगर जांच के साथ ही शिविर लगाकर लोगों को नशे के दुष्परिणाम बताएं। ग्रामीणों को स्वास्थ्य विभाग से संचालित योजनाओं, आयुष्मान कार्ड आदि के बारे में बताया। आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार व टीकाकरण के बारे में जानकारी दी।आठ अक्टूबर तक चलने वाले कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य कर्मियों की टीम अलग अलग दिन रुपसिहधूरा, कूणा, हरतोला, तितोली,आटाखास, आटावृता, हली, हरीनगर आदि गांवो में शिविर लगाकर ग्रामीणो के स्वास्थ्य की जांच के साथ ही जागरूकता अभियान भी चलाऐगी। एनएचएम के ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक बीएम पाठक के अनुसार अभियान की रिपोर्ट रोजाना जिला मुख्यालय भेजी जाऐगी। बताया की अभियान की जिम्मेदारी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी प्रीति पांडे, एएनएम योगिता जोशी, आशा कार्यकर्ता आशा सुयाल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रजनी को सौपी गई है।