= बजाज क्षेत्र में अन्य जगह भी बार-बार लग रहा जाम
= बाजार में लग रही वाहनों की कतार
= स्कूली बच्चों व राहगीरों पर मंडरा रहा खतरा

((( विरेन्द्र बिष्ट/सुनील मेहरा/कैलाश बुधलाकोटी की रिपोर्ट)))

गरमपानी खैरना मुख्य बाजार में जाम आफत बन चुका है। बाजार क्षेत्र में वाहनों को आड़े तिरछे खडे़ कर दिए जाने से कई बार आवाजाही बाधित हो रही है। लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार आवाज उठाने के बाद भी कोई सुनवाई नही हो रही। पैदल आवाजाही करने वालों पर भी हादसे का खतरा मंडरा रहा हैं।
बाजार क्षेत्र में जाम लंबे समय से आफत बन गया है। खैरना चौराहा जाम के चौराहे में तब्दील हो चुका है। वहीं अब बजार क्षेत्र में अन्य स्थानों पर भी बार-बार जाम लग रहा है। टैक्सी वाहन चालक जहां-तहां वाहन खड़े कर है जिसे हाईवे पर आवाजाही कर रहे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बाजार क्षेत्र में वाहनों की लंबी कतार लग रही है। जिस कारण स्कूली बच्चों व राहगीरों को भी परेशानी हो रही है। दुर्घटना का खतरा भी मंडरा रहा है। स्थानीय लोग कई बार व्यवस्था में सुधार सुधार की मांग कर चुके हैं ठोस कदम नही उठाए जा रहे। आए दिन जाम लगने से परेशानी बढ़ती ही जा रही है।