🔳 नैनीताल व अल्मोड़ा जनपद की सीमा पर रोके गए मालवाहक वाहन
🔳 वाहनों का दबाव कम होने के बाद एक एक कर छोड़े
🔳 अल्मोड़ा व रानीखेत रोड पर लगी रही ट्रकों की कतार
🔳 कैंची धाम में उमड़ा आस्था का सैलाब, हजारों ने टेका मत्था
[[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]]]

विकेंड पर एक बार फिर जाम ने अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया। सुबह से वाहनों का दबाव बढ़ने से पहाड़ से हल्द्वानी की ओर रवाना हुए मालवाहक वाहनों को नैनीताल व अल्मोड़ा जनपद की सीमा पर खैरना क्षेत्र में रोक लिया गया। बड़े वाहनों को रोकने के बावजूद कैंची व आसपास के क्षेत्रों में वाहन की कतार लगी रही। घंटों वाहन रेंगते रहे।
रविवार को हाईवे पर वाहनों का दबाव बढ़ गया। कैंची समेत आसपास के क्षेत्रों में वाहनों की कतार लगी रही। आवाजाही करने वाले परेशान रहे। रेंगते रेंगते वाहन आगे बढ़ सके। पुलिस ने यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने को अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, डीडीहाट, द्वाराहाट, रानीखेत, कर्णप्रयाग, चौखुटिया से रशद व अन्य सामग्री लेने रवाना हुए मालवाहक वाहनों को खैरना क्षेत्र में ही रोक लिया। अल्मोड़ा हाईवे व खैरना रानीखेत स्टेट हाईवे पर मालवाहक वाहनों की कतार लगी रही। वाहनों के चालकों व हेल्परों को भी दिक्कतों से जूझना पड़ा। कई वाहन चालकों ने व्यवस्था दुरुस्त करने के बजाय वाहनों को घंटों रोके जाने पर नाराजगी भी जताई। शाम को जाम से कुछ राहत मिलने के बाद मालवाहक वाहनों को भी एक एक कर हल्द्वानी की ओर भेजा जा सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *