Breaking-News

= चार दिन से ठप थी पेयजल व्यवस्था
= टैंकर से भी कराई गई पानी की व्यवस्था
= पेयजल व्यवस्था सुचारू होने के बाद लोगों ने ली राहत की सांस

(((वीरेंद्र बिष्ट/ फिरोज अहमद की रिपोर्ट)))

हाड़तोड़ मेहनत के बाद आखिरकार जल संस्थान के कार्मिकों ने कड़ी मशक्कत के बाद क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सुचारू कर दी। इससे पूर्व सोमवार को क्षेत्र में टैंकर के माध्यम से भी पानी वितरित किया गया। जलापूर्ति सुचारू होने से लोगों ने क्षेत्र की राहत की सांस ली है।
गरमपानी खैरना क्षेत्र को उत्तरवाहिनी शिप्रा नदी के समीप स्थित प्राकृतिक जल स्रोत से पेयजल आपूर्ति होती है। पर पिछले चार दिनों से मूसलाधार बारिश के कारण पेयजल आपूर्ति ठप हो गई। प्राकृतिक स्रोत के समीप भारी भूस्खलन होने से कई पेयजल योजना के पाइप क्षतिग्रस्त हो गए जिससे क्षेत्र की पेयजल आपूर्ति ठप हो गई। लोगों को बूंदबूंद पानी के लिए तरसना पड़ा। हैंडपंप ही आखिर में सहारा बने। समस्या बढ़ती देख जल संस्थान ने टैंकर के माध्यम से पूरे क्षेत्र में आपूर्ति कराई जो नाकाफी साबित हुई। सोमवार देर शाम तक जल संस्थान की टीम प्राकृतिक जल स्रोत के पास पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटी रही। हाड़तोड़ मेहनत के बाद आखिरकार देर शाम आपूर्ति सुचारू कर दी गई। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।