◼️ग्रामीण कई बार उठा चुके मांग पर नहीं हो रही सुनवाई
◼️ सड़क सुविधा ना होने से मरीजों के लिए एकमात्र सहारा है डोली
◼️ गांव के सत्तर से ज्यादा परिवार सड़क सुविधा से वंचित

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

तमाम गांवों में सड़को का जाल बिछाया जा चुका है बावजूद बेतालघाट ब्लॉक का जाख गांव आज भी सड़क सुविधा से वंचित है। सड़क के अभाव में गांव के काश्तकारों, गर्भवती महिलाओं व बुजुर्गों तथा बीमारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्वास्थय सुविधा के लिए मरीज को डोली के माध्यम से कंधे पर रख मुख्य सड़क तक पहुंचाया जाता है।बेतालघाट ब्लॉक के जाख गांव में आज तक सड़क का निर्माण नहीं हो सका है हालांकि गांवों के लोग कई बार सड़क सुविधा की मांग उठा चुके हैं पर कोई सुध लेवा नहीं है। रातीघाट बुधलाकोट मोटर मार्ग से महज दो किमी की दूरी तक सड़क निर्माण किया जाना है पर लगातार उपेक्षा की जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार कई बार सड़क की मांग विभिन्न मंचों से उठाई जा चुकी है पर कोई सुध लेवा नहीं है। गांव के काश्तकार उपज को कंधे पर रख सड़क तक पहुंचाते हैं जबकि गर्भवती व मरीजों को डोली के माध्यम से सड़क तक पहुंचाया जाता है। गांव के लोगों ने जल्द रातीघाट बुधलाकोट मोटर मार्ग से जाख गांव तक सड़क निर्माण की पुरजोर मांग उठाई है।