◾ जगह जगह पत्थरो की चपेट में आने से बचे वाहन
◾ जलभराव ने भी बढ़ाई दिक्कत, आवाजाही भी हुई प्रभावित
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
लंबे समय के बाद हो रही बारिश से अब अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर भी खतरा बढ़ गया है। गंगरकोट के समीप पहाड़ी से एकाएक गिरे पत्थरों की चपेट में आने से आवाजाही कर रहे कई वाहन बाल बाल बच गए। कुछ देर आवाजाही भी ठप हो गई। पत्थरों के गिरने का क्रम थमने के बाद खतरे की बीच आवाजाही फिर शुरु हुई।
लगातार हो रही बारिश ने हाइवे पर भी मुश्किलें बडा़ दी है। गंगरकोट (सुयालबाडी़) के समीप एकाएक गिरे पत्थरो की चपेट में आने से यात्री वाहन चपेट में आने से बाल बाल बच गए। लगातार पत्थर गिरने से वाहन चालकों ने वाहन रोक दिए। पत्थरों के गिरने का क्रम थमने के बाद आवाजाही सुचारु हुई। भोर्या बैंड, लोहाली, दोपांखी, पाडली आदि क्षेत्रों में रुक रुक कर पत्थर गिरते रहे। जगह जगह गड्ढो में जलभराव होने से हाईवे तलैया में तब्दील रहा। भोर्या बैंड में सबसे ज्यादा स्थिति खराब रही। बाइक सवारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। नालियां व कलमठ बंद होने से खैरना बाजार क्षेत्र में भी हालात बिगडे़। बारिश का पानी लोगों के घरों व दुकानों में जा घुसा। विभागीय लापरवाही पर लोगों ने नाराजगी जताई।