police-checking

बॉर्डर पर रानीखेत तथा खैरना पुलिस की टीम मुस्तैद
इधर भुजान तो उधर खैरना में बढ़ाई गई निगरानी
बिना जांच के बॉर्डर पर पहुंचे पचास लोगों की हुई आरटीपीसीआर जांच

गरमपानी : अल्मोड़ा व नैनीताल जनपद की सीमा पर अब निगरानी बढ़ा दी गई है। अल्मोड़ा को जाने वाले वाहनों की खैरना तथा भुजान बैरियर में तैनात पुलिसकर्मी मुस्तैदी से ड्यूटी में जुटे हैं। बॉर्डर पर बिना जांच पहुंचे करीब पचास लोगों का आरटीपीसीआर जांच कर स्वैब के नमूने जांच को भेज दिए गए।

नगरो व शहरों में संक्रमण फैलाने के बाद अब कोरोना गांवों में तेजी से पांव पसार रहा है। संक्रमण की रोकथाम को अब पुलिस टीम ने गहनता से निगरानी बढ़ा दी हैं। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर खैरना में चौकी पुलिस खैरना की टीम एसआई आशा बिष्ट के नेतृत्व में विशेष चेकिंग अभियान में जुटी हुई है। सात लोगों का ठीक से मास्क न पहनने पर चालान काट 3500 रुपये जुर्माना वसूला गया जबकि भुजान क्षेत्र में बिना जांच के पहुंचे करीब पचास लोगों की आरटीपीसीआर जांच की गई। एसआई निखिलेश बिष्ट के नेतृत्व में मुस्तैद पुलिस के जवानों ने मानक से अधिक यात्रियों को ले जाने पर वाहन चालकों को कड़ी फटकार लगाई साथ ही दूसरी बार में कड़ी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों को कोरोना संक्रमण की रोकथाम को जागरूक भी किया। इस दौरान डा. आदिती कटियार, दया बिष्ट, चेतन जोशी, रितिका लोहनी, ममता परमार, कमलेश नैनवाल, कैलाश चंद्र, प्रवीण कुमार आदि मौजूद रहे।