= 41लाख रुपये की लागत से तैयार होगा पजीना जनता मार्ग
= शुरुआत में 2.125 किमी की मिली स्वीकृति
= गांवों के बाशिंदों को मिलेगी राहत

(((कुबेर सिंह जीना/महेंद्र कनवाल/पंकज भट्ट की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे से सटे गांवों के लोगों की वर्षों पुरानी मुराद अब पूरी होगी। तीन दिन पूर्व ही हाईवे पर नारेबाजी कर चुनाव बहिष्कार की चेतावनी देने के बाद गांव के लिए सड़क की 41 लाख रुपये की स्वीकृति मिल गई है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार जल्द कार्य शुरू किया जाएगा। अन्य गांवों को जोड़ने के लिए भी अवशेष मार्ग के लिए प्रक्रिया गतिमान कर दी गई है।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे से सटे भंवरु, जनता, जनता, वलनी, जाख समेत तमाम गांवों के लोग वर्षों से सड़क सुविधा की मांग उठा रहे थे। बीते सोमवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने अल्मोड़ा हल्द्वानी क्षेत्र में सरकार विरोधी नारेबाजी कर रोष जताया। चेतावनी दी कि जल्द सड़क सुविधा नहीं उपलब्ध कराई तो आगामी चुनाव का बहिष्कार कर दिया जाएगा। हैरत की बात यह है कि तीन दिन के भीतर ही वलनी से जनता गांव तक 41 लाख रुपये की लागत से 2.125 किमी सड़क की वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। सड़क की निर्माण की स्वीकृति मिलने से ग्रामीणों में खुशी है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार पजीना से जनता तक करीब 2.125 किमी सड़क का निर्माण किया जाएगा वहीं अन्य गांवों के लिए शेष बचे हिस्से को जोड़ने के लिए भी कार्यवाही गतिमान कर दी गई है। लोनिवि के सहायक अभियंता केएस बिष्ट के अनुसार शेष बचे हिस्से के लिए भी सैद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी है। अभिलेख पूरे करने के बाद वित्तीय स्वीकृति मिलने की भी उम्मीद है। फिलहाल जल्द ही पजीना से जनता तक मोटर मार्ग निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। ग्राम प्रधान महेंद्र रावत व ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की स्वीकृति मिलने पर खुशी जताई है।