🔳दो योजनाओं के पाइप एक साथ बिछाए जाने का आरोप
🔳शिविर में दर्ज हुई अधिकांश समस्याओं का हुआ मौके पर निस्तारण
🔳विभागीय अधिकारियों ने दी योजनाओं की जानकारी
🔳एसडीएम ने जनसमस्याओं के निदान को गंभीरता बरतने के दिए निर्देश
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

महिला सभागार गरमपानी में लगे तहसील दिवस में उठी समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया। उपजिलाधिकारी कोश्या कुटोली विपिन चंद्र पंत ने अधिकारियों को जनसमस्याएं के समाधान को गंभीरता से निदान के निर्देश दिए। विभागीय अधिकारियों ने योजनाओं की जानकारी दे लाभ उठाने का आह्वान किया।
मंगलवार को महिला सभागार में एसडीएम विपिन चंद्र पंत की अध्यक्षता में तहसील दिवस लगा। विभिन्न विभागों से पहुंचे विभागीय अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दे लाभ उठाने का आह्वान किया। शिविर पेयजल समेत पांच समस्याएं दर्ज की गई। अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। धनियाकोट निवासी पुष्कर सिंह पनौरा ने तल्लाकोट व मल्लाकोट गांव में बिछाई जा रही पेयजल लाइन में अनियमितता का आरोप लगा बताया की दोनों गांवों की पेयजल लाइन एक साथ एक ही गड्डे में बिछाई जा रही है जबकि नियमानुसार लाइन अलग बिछाई जानी है। एसडीएम विपिन चंद्र पंत ने जल संस्थान के अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए। उपजिलाधिकारी विपिन चंद्र पंत ने अधिकारियों से जनसमस्याओं को गंभीरता के साथ तय समय पर निस्तारण करने को भी कहा। इस दौरान तहसीलदार मनीषा मारकाना, बाल विकास विभाग सीडीपीओ अनिता सक्सेना, अवर अभियंता जल संस्थान सुरेन्द्र प्रताप, सुरेन्द्र प्रसाद, जिला पंचायत के पंकज जोशी, लोनिवि के अंबी नाथ आदि गोस्वामी आदि मौजूद रहे।