= ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा पत्र
= समीपवर्ती गांव के लोग कृषि भूमि पर छोड़ते है मवेशी
= टोकने पर दे रहे मारने की धमकी
(((विरेन्द्र बिष्ट/पंकज नेगी/हरीश चंद्र की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक के गरजोली गांव के कुजोली तोक के ग्रामीण इन दिनों बेहद परेशान है। एसडीएम को पत्र सौप ग्रामीणों ने कहा है कि समीपवर्ती गांवों के लोग अपने मवेशियों को उनकी कृषि भूमि पर छोड़ रहे हैं रोकने पर उन्हें बाजार आने पर मारने की धमकी दी जा रही है।
ब्लॉक के गरजोली गांव के कुजोली गांव के वासिंदो ने तहसील पहुंच एसडीएम को पत्र सौंपा। बताया कि समीपवर्ती ग्रामसभा तल्लाकोट, मल्लाकोट तथा बादरकोट के पशुपालक अपने मवेशियों को उनके गांव के समीप स्थित कृषि भूमि पर लाकर छोड़ दे रहे हैं जिससे काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। मजदूर लगाकर खेतों की जुताई कर फसल बुवाई की गई है पर जानवर खेतों को बर्बाद कर दे रहे हैं। पशुपालक लापरवाह बने हुए हैं कुछ भी कहने पर यह लोग चौक बाजार आने पर मारने की धमकी देते हैं ऐसे में भय व खतरा भी बना हुआ है। ग्रामीणों ने एसडीएम से न्याय की गुहार लगाई है। ज्ञापन में ग्राम प्रधान भारती देवी, रवि जोशी, हंसी जोशी, हेम चंद्र, हेमा देवी, आशा जोशी, हरीश, हेमा जोशी, हिमानी जोशी, भावना आदि के हस्ताक्षर हैं।