◼️ मुख्य मार्गो के साथ ही गांवों के आंतरिक मोटर मार्ग भी बदहाल

◼️ जान हथेली पर रख ग्रामीण कर रहे आवाजाही
◼️ गड्ढे व सड़क किनारे बड़ी बड़ी झाड़ियो से दुर्घटना का खतरा

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

एक गांव से दूसरे गांव की आवाजाही के लिए बने आंतरिक मोटर मार्ग दुर्दशा का दंश झेल रहे। अनदेखी से मोटर मार्ग पर दुर्घटना का खतरा कई गुना बढ़ चुका है। बड़ी बड़ी झाड़ियां जोखिम दोगुना कर दे रही है बावजूद कोई सुध लेवा नहीं है।मुख्य मार्गों के साथ ही अब गांवों में बने आंतरिक मार्ग भी बदहाल होते जा रहे हैं। उपेक्षा का दंश झेल रहे मोटर मार्गों पर गड्ढे तथा बड़ी बड़ी झाड़ियां मुसीबत बन चुकी है। ग्रामीण जान जोखिम में डाल आवाजाही को मजबूर हैं। मझेडा़ गांव से ब्यासी समेत आसपास के गांवों की आवाजाही को बना आंतरिक मोटर मार्ग विभागीय उपेक्षा का दंश झेल रहा है। गांवो के लोग जान जोखिम में डाल आवाजाही को मजबूर हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार मार्ग की हालत में सुधार की मांग की जा चुकी है पर कोई सुध नहीं ले रहा। ऐसा लगता है मानो किसी बड़ी घटना का इंतजार किया जा रहा हो। क्षेत्रवासियों ने उपेक्षा का आरोप भी लगाया है। जल्द मोटर मार्ग की हालत में सुधार किए जाने की मांग उठाई है।