◼️ हरचनौली गांव में हुई बैठक में पंचायत प्रतिनिधि व काश्तकारों ने लिया फैसला
◼️ योजना को दुरुस्त करने की भी उठाई मांग
◼️विभागीय कर्मचारी ने दिया सकारात्मक कार्यवाही का भरोसा

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

सिंचाई का पानी उपलब्ध कराए बगैर फसली लगान मांगे जाने पर ग्रामीणों का सब्र जवाब दे गया। ग्राम प्रधान की पहल पर गांव में बैठक हुई। तमाम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा के बाद बामुश्किल सहमति बनी। विभाग से पहुंचे कर्मचारी ने भी सकारात्मक कार्यवाही का भरोसा दिलाया तब जाकर ग्रामीणों ने फसली लगान देने पर सहमति जताई

बेतालघाट ब्लॉक के ग्राम पंचायत घिरौली के हरचोनौली तोक में नलकूप खंड रामनगर सिंचाई पंपिग योजना के माध्यम से गांवों के किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाता है जिसकी एवज में किसान फसली लगान का भुगतान करते हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले वर्ष की फसल में सिंचाई का पानी ही नहीं उपलब्ध कराया गया उसके उलट लगान देने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। ग्राम प्रधान घिरोली हर्षवर्धन आर्या के हस्तक्षेप के बाद गुरुवार को गांव में बैठक हुई। नलकूप खंड रामनगर के फील्ड पर्यवेक्षक संजय कुमार भी बैठक में पहुंचे। ग्रामीणों ने जबरदस्ती लगान वसूलने का आरोप लगाया। बाद में सर्वसम्मति से तय हुआ कि तय समय पर गांव के काश्तकारों को पानी उपलब्ध कराया जाएगा साथ ही पंपिंग योजना की दिक्कतों को भी दूर कर समुचित आपूर्ति की जाएगी। पानी मिलने के बाद ग्रामीणों ने लगान देने पर सहमति जताई। इस दौरान पंप ऑपरेटर दयाल चंद्र, पूर्व ग्राम प्रधान बालकृष्ण, तरुण कोहली, भागीरथ, अनूप सिंह, कृष्ण चंद्र, फकीर सिंह, कृपाल सिंह, पान सिंह, जगदीश चंद्र, इंदर सिंह आदि मौजूद रहे।