= भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष ने पंप ऑपरेटरों के हित में रखी बात
= समान कार्य समान वेतन व उपनल में समाहित किए जाने की रखी मांग
= सीएम ने दिलाया सकारात्मक कार्यवाही का भरोसा
= ग्राम पंचायतवार आधार कार्ड बनाए जाने का भी उठाया मुद्दा

(((दलिप सिंह नेगी/सुनील मेहरा/हरीश कुमार की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक में नलकूप खंड के अंतर्गत ठेकेदारी प्रथा में कार्यरत पंप ऑपरेटरो को समान कार्य समान वेतन तथा उपनल में समाहित करने का मामला मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तक पहुंच गया है। सीएम से मिले शिष्टमंडल ने तत्काल कार्यवाही की मांग उठाई है। मुख्यमंत्री ने भी सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष दिलीप सिंह बोहरा के नेतृत्व में बेतालघाट ब्लॉक के पंप ऑपरेटरो ने देहरादून में सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। सीएम को बताया की बेतालघाट क्षेत्र में करीब 24 पंप ऑपरेटर कार्यरत हैं। पूरे मनोयोग से कार्य करने के बावजूद समय पर वेतन नहीं मिल पाता वहीं कम वेतन होने के कारण परिवार की आर्थिक स्थिति भी बिगड़ जाती है। योजनाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के बावजूद तमाम दिक्कतें सामने आती है। उन्होंने पंप ऑपरेटरों को समान कार्य समान वेतन तथा उपनल के तहत समाहित किए जाने की पुरजोर मांग उठाई। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इस दौरान बेतालघाट पंप ऑपरेटर संगठन अध्यक्ष दीवान सिंह, चंदन सिंह, गोपाल सिंह गढ़िया, मनोहर सिंह, पूरन नयाल, महेंद्र सिंह, पंकज आदि मौजूद रहे।

सीएम दरबार पहुंचा आधार कार्ड का मुद्दा

सीएम के समक्ष ग्राम पंचायतवार आधार कार्ड शिविर लगाए जाने का मुद्दा भी जोर-शोर से उठा। जिला उपाध्यक्ष दलिप बोहरा ने सीएम को बताया कि बेतालघाट ब्लॉक के साथ ही समीपवर्ती ताडी़खेत व रामगढ़ तथा हवलबाग ब्लाक के ग्रामीणों को आधार कार्ड बनाने में तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद बमुश्किल आधार कार्ड तैयार होते हैं। ऐसे में ग्रामीण परेशान हैं। जिला उपाध्यक्ष ने मोबाइल वाहन के जरिए ग्राम पंचायतवार आधार कार्ड तैयार कराए जाने की मांग उठाई ताकि ग्रामीणों को लाभ मिल सके। सीएम ने तत्काल कार्रवाई का भरोसा दिलाया।