◾उपशिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में विद्यालय पहुंची विभागीय टीम
◾ शिक्षकों, अभिभावकों व शिकायतकर्ता के लिए गए बयान
◾एबीईओ बोले – प्रशासन व शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी रिपोर्ट

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के तीन विद्यालयों में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण ना किए जाने की जांच शुरू हो गई है। उपशिक्षा अधिकारी बेतालघाट की अगुवाई में पांच सदस्ययी टीम ने विद्यालय पहुंचकर शिक्षकों, अभिभावकों व शिकायतकर्ता के बयान लिए। उपशिक्षा अधिकारी के अनुसार रिपोर्ट उच्चाधिकारियों के साथ ही उप जिलाधिकारी को भी उपलब्ध कराई जाएगी। उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद अग्रिम कार्रवाई होगी।
बेतालघाट ब्लॉक के सुदूर ताडी़खेत गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रथम, द्वितीय तथा राजकीय इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण ना कराए जाने का मामला तूल पकड़ गया है। स्थानीय ललित प्रसाद ने मामले की जानकारी कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत के साथ ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दी थी साथ ही मामला सीएम पोर्टल पर भी दर्ज करा मामले पर कार्रवाई की मांग उठाई। उच्चाधिकारियों से निर्देश के बाद उप शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र कुमार की अगुवाई में जांच टीम के पांच सदस्य विद्यालय पहुंचे। शिक्षकों व अभिभावकों के साथ ही शिकायतकर्ता के भी बयान लिए गए। करीब दो घंटे से ज्यादा समय तक विभागीय टीम विद्यालय में डटी रही। उप शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र कुमार के अनुसार जांच रिपोर्ट विभागीय अधिकारियों के साथ ही प्रशासन को भी उपलब्ध कराई जाएगी। उच्चाधिकारियों से निर्देश के बाद अग्रिम कार्रवाई होगी। इस दौरान दिनेश उपाध्याय, प्रताप सिंह, पूनम शर्मा, धन सिंह आदि मौजूद रहे।