🔳पूजा अर्चना कर बाबा नीम करौली के दर पर टेका मत्था
🔳मंदिर प्रबंधन से जुटाई बाबा की लीलाओं की जानकारी
🔳हनुमान चालीसा का पाठ कर लगाया ध्यान
🔳 प्रशंसकों को भी नहीं होने दिया निराश
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल का नाम भी अब बाबा नीम करौली के भक्तों में शामिल हो गया है। साइना ने कैंची धाम पहुंचकर बाबा के दर पर मत्था टेका। हनुमान चालीसा का पाठ कर ध्यान लगाया। बाद में साइना नैनीताल को रवाना हो गई।

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित सुप्रसिद्ध कैंची धाम में रोजाना हजारों बाबा भक्त पहुंच रहे। नेता, अभिनेता, क्रिकेट खिलाड़ी, बालीवुड से जुड़ी हस्तियां बाबा नीम करौली के दर पर पहुंच रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी विराट कोहली के आने के बाद से बाबा के दर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हो गया है। शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल भी कैंची धाम पहुंची। विशेष पूजा अर्चना कर बाबा के दर पर मत्था टेका। मंदिर प्रबंधन के प्रदीप साह भय्यू ने अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी को बाबा नीम करौली की लीलाओं की जानकारी दी। साइना ने हनुमान चालीसा का पाठ कर ध्यान भी लगाया। मंदिर पहुंचकर साइन बेहद खुश नजर आई। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के मंदिर पहुंचने की सूचना पर प्रशंसक भी मंदिर गेट पर इकठ्ठा हो गए। साइना ने भी प्रशंसकों को निराश नहीं किया। प्रशंसकों के साथ सेल्फी ली और आटोग्राफ भी दिए। बाद में साइना नैनीताल को रवाना हो गई।