= डीएम के निर्देश पर पार्किंग निर्माण की भूमि के लिए स्थलीय निरीक्षण को पहुंचे अफसर
= अलग-अलग स्थानों पर किया गया निरीक्षण
= मुख्य सचिव एमएस संधू के निर्देश पर तेज हुई कवायद
(((हरीश चंद्र/फिरोज अहमद/विरेन्द्र बिष्ट की रिपोर्ट)))
सुप्रसिद्ध कैंची धाम क्षेत्र में व्यवस्थाएं जुटाने को विभागीय कसरत तेज हो गई है। जिलाधिकारी के निर्देश पर विभागीय अधिकारियों की टीम ने पार्किंग निर्माण के लिए अलग अलग स्थानो पर भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया। विभागीय अधिकारियों के अनुसार रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी।
देश विदेश के श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बाबा नीम करोली महाराज के आश्रम में लगातार श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि होती जा रही है। व्यवस्थाएं ना होने से श्रद्धालु धाम में पहुंचे तो हैं पर तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बीते दिनों मुख्य सचिव के दौरे के बाद कैंची धाम क्षेत्र में सुविधाओं की आस जगी है। मुख्य सचिव एमएस संधू के कैची क्षेत्र को धाम के रूप में विकसित करने के निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने सुविधाएं जुटाने के लिए कवायद तेज कर दी है। मंगलवार को जिला विकास प्राधिकरण व प्रशासन की संयुक्त टीम ने क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर पार्किंग सराय व शौचालय निर्माण के लिए भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया। टीम ने हाईवे पर सांई कुटिया के समीप शिप्रा नदी पार भूमि का जायजा लेने के बाद वन विभाग के गेस्ट हाउस के समीप स्थलीय निरीक्षण किया। विभागीय अधिकारियों के अनुसार कैची धाम क्षेत्र में वाहनों की पार्किंग के लिए ऐसी भूमि की तलाश की जा रही है जहां अधिक से अधिक वाहन पार्क हो सके वहीं वाहन चालकों के रहने के लिए सराय व शौचालय की व्यवस्था भी की जाएगी। पार्किंग बनने के बाद जहां स्थानीय लोगों को को भी बड़ी सुविधा मिलेगी वहीं दूरदराज से बाबा के दर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को भी वाहनो के पार्किंग की समस्या दूर होगी। निरीक्षण रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जाएगी। इस दौरान सचिव जिला विकास प्राधिकरण पंकज उपाध्याय, एसडीएम कोश्या कुटोली विनोद कुमार, नायब तहसीलदार बरखा जलाल, राजस्व उपनिरीक्षक गौरव रावत आदि मौजूद रहे।